Har din kuch naya sikhe

जयपुर | कोरोना संकट के बीच चल रहे लॉकडाउन से हो रही परेशानी के बीच अब एक राहत भरी खबर है। राजस्थान में एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए सरकार ने अब पास की अनिवार्यता खत्म कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार देर रात बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत अब एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए पास की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
हालांकि ये छूट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही मिलेगी. इस दौरान जिले की सीमा में भी बिना पास के कहीं भी आया और जाया जा सकेगा। वहीं, कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में ये छूट नहीं मिलेगी। अंतर जिला पास को लेकर जारी किए गए ये दिशा-निर्देश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.