Har din kuch naya sikhe

आनंद शर्मा की रिपोर्ट
बाडमेर | पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आज शनिवार दिनांक 09.05.2020 को कोविड-19 निगरानी कमेटी जैसिन्धर स्टेशन गडरारोड़ से लिखित शिकायत मिलने पर अमोलखराम पुत्र उमेदाराम जाति मेगवाल निवासी जैसिन्धर स्टेशन जो दिनांक 03.05.20 को जिला झालावाड़ से गांव आया था जिसको 14 दिवस तक होम क्वांरटीन हेतु रखा गया था।, मगर उक्त व्यक्ति द्वारा बार बार होम क्वांरटीन नियमो का उल्लघन भंयकर महामारी के समय होम क्वांरटीन मे नही रहकर बार बार बाहर घुमकर महामारी को फैलाने का प्रयास करते पाये जाने पर अमोलखराम को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर तहसीलदार गडरारोड़ के समक्ष पेश करके होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन सेंटर कस्तुरबा गांधी विधालय हरसाणी मे क्वांरटीन किया गया।  

आमजन से अपील :- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वांरटीन किये गये व्यक्ति नियमो का पालन करते हुए अपने होम क्वांरटीन में नियमो के अधीन रहें तथा उनके पड़ोसियो से अपील की जाती है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होम क्वांरटीन किये गये है वह अगर नियमो की अवहेलना करते है तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना पर अवश्य दे ताकि उनके विरूद्व कठोर कानुनी कार्यवाही की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.