Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर | नंदी गौशाला बाड़मेर में निराश्रित गौवंश की सहायता हेतु दानदाता लगातार आगे आ रहे है गौरतलब है कि नंदी गौशाला में चारे की कमी को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवम नंदी गौशाला समिति ने नंदी गोशाला में गौ दान की अपील की थी जिस पर अब तक 290 गाड़ी चारे की घोषणा दानदाताओं ने कर दी है शुक्रवार को 58 नई चारे की गाड़ीयो की घोषणा हुई है जिसमें गिरधरसिंह जसाई ने 6, मदनसिंह रणधा ने 6, तनसिंह महाबार 4, गोपसिंह मारुडी 4, मोहनसिंह भंवरिया 4, वेणसिंह मारुडी 4, रामसिंह माडपुरा 4, युवराजसिंह राजपुरोहित ने 4 , योगेश बेनीवाल, छगनसिंह लुणु, पटवारी सुमेरसिंह, चतरुदेवी सरपंच, वांकल युवा परिषद, जोगाराम अहम्पा, मनोज सिंधी, नरेंद्रकुमार सिंधी, संजय सिंधी, विशनाराम ललित बाकोलिया, मनोज थोरी भुरटिया, पुष्पा सिंधी, डॉ गोरधन चौधरी, डॉ थानसिंह, डॉ एके सोनी, दिलीप नारूमल सिंधी, डॉ दिलीप चौधरी, डॉ बाबूलाल बिश्नोई, विक्रम चौधरी सांजटा, एडवोकेट करनाराम चौधरी, पेमाराम सऊ, अशोक सिंधी, हिगलाजदान, गौतम मालू, दिनेश चौधरी ने एक एक चारे की गाड़ी एवम सुरेश बोथरा ने नंदी गौशाला में लगे एक हजार पौधों को पानी देने हेतु ड्रिप सिस्टम उपलब्ध कराने की घोषणा की ।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.