बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 16.05.20 को 9 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना समदडी:- 1. रमेष पुत्र श्री तिलोकाराम बावरी निवासी राईको का गोलिया 2. नैमाराम पुत्र श्री चुन्नीलाल बावरी निवासी राईको का गोलिया 3. नेमाराम पु़त्र जोगाराम जाति प्रजापत निवासी करमावास व 4. मांगीलाल पुत्र जोगाराम जाति प्रजापत निवासी करमावास।
पुलिस थाना षिव:- नरसिंगाराम पुत्र कानाराम जाति भील निवासी धोलिया।
पुलिस थाना सदर:- मोहनराम पुत्र हीराराम जाति माली निवासी षिवकर हाल रामनगर।
पुलिस थाना बीजराड़:- गुणेषाराम पुत्र अमराराम जाति जाट निवासी नवातला जेतमाल।
पुलिस थाना धोरीमन्ना:- कुम्भाराम पुत्र जेठाराम जाति जाट निवासी सुन्दरपुरा, शोभाला जेतमाल।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- प्रहलादराम पुत्र चुन्नीलाल जाति नाई निवासी नई उन्दरी।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क