बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर आज दिनांक 13.05.20 को 14 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है :-
पुलिस थाना बालोतरा :-
1.श्रवण पुत्र श्यामलाल जाति सैन निवासी रेगरपुरा बालोतरा
2.पुखराज पुत्र मिश्राराम जाति जोगी निवासी पादरू
3.भैरूसिंह पुत्र हरीसिंह जाति राजपूत निवासी तिलवाड़ा
4.महिपाल पुत्र पदमसिंह जाति राजपूत निवासी तिलवाड़ा
5. महिपालदान पुत्र प्रकाशदान जाति चारण निवासी बागुण्डी।
पुलिस थाना पचपदरा :-
1.संतोष पुत्र बिजाराम जाति भील निवासी मुंगड़ा
2. चेतनराम पुत्र उकाराम जाति भील निवासी रामसीन
पुलिस थाना रागेश्वरी :-
1. मोटाराम पुत्र भीयाराम जाति मेगवाल निवासी सादुल नगर धोलानाडा
2. अचलाराम पुत्र भीयाराम जाति मेगवाल निवासी सादूलनगर धोलानाडा
3.थानाराम पुत्र चिम्माराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी।
पुलिस थाना सिणधरी :-
1. शंकराराम पुत्र हेमाराम जाति जाट निवासी लोहिड़ा
2.राजकुमार पुत्र विजयकुमार जाति सांसी निवासी सिणधरी चारणान
3.भैराराम पुत्र भगवानाराम जाति जाट निवासी सड़ा झुण्ड।
पुलिस थाना नागाणा :- रेवताराम पुत्र पुनमाराम जाति जाट निवासी नागाणा।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क