कड़ाई से करवा रहे लोक डाउन की पालना, खुद नफरी पे
मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बाड़मेर | कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोक डाउन में तत्कालीन जिला कलेक्टर अंशदीप की बेहतरीन प्रबंधन की कमान टाइगर आनंद शर्मा ने अपने हाथ मे ली है ब्रेवो खींव सिंह भाटी उनके सारथी बने हुए है।।लॉक डाउन की सख्ती से पालना के लिए खुद टाइगर और ब्रेवो कभी पैदल तो कभी मोटर सायकिल पर नफरी कर रहे है ।आमजन को घरों में रहने का कड़ा संदेश दे रहे।।अंशदीप के स्थानांतरण का लोक डाउन के प्रबंधों में निश्चित रूप से पड़ा है।।प्रशासन को गति मंथर दिख रही है।।मगर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा जिन्हें पुलिस महकमे में ब्रिलिएंट अफसर के रूप में जाना जाता है ने जिले की कमान अच्छे से संभाल ली।।जिले में पुलिस विभाग लॉक डाउन के दौरान अपनी भूमिका निसंदेह बेहतर निभा रहे है।शर्मा खुद शहर के अलावा विभिन जगहों पर नफरी में शामिल रहते है।लोगो को अच्छे से समझाईस कर रहे है कि लॉक डाउन के नियमो की पालना करके ही हम कोरोना के खिलाफ जंग जीत सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क