Har din kuch naya sikhe

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बाडमेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला में अवैध मादक पदार्थाें व अवैध आम्र्स की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के नेतृत्व में गठित पुलिस थाना धोरीमन्ना की विषेष टीम द्वारा कल दिनांक 04.04.2020 को मुखबीर की सूचना पर सरहद मेघवालों की बस्ती में एक बिना नंबरी फाॅरच्यूनर लग्जरी गाडी का पीछा कर दो अलग-अलग टीमों द्वारा घेराबंदी कर फिल्मी अंदाज में फाॅरच्यूनर लग्जरी गाडी को दस्तयाब किया जाकर गाडी की तलाषी ली जाकर कुल 350 किलोग्राम भारी मात्रा मे डोडा पोस्त किमतन करीब 18 लाख रूपये के व एक लोडेड देषी कट्टा मय तीन कारतूस बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई है।

टीम का गठन व कार्यवाही को अंजामः-
          बाडमेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिला हाजा में अवैध मादक पदार्थाें व आम्र्स तथा तस्करों की धरपकड हेतु श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के नेतृत्व में एक विषेष टीम का गठन किया जाकर आवष्यक निर्देष दिये गये जिस पर थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिरान से संपर्क कर आसूचनाएं एकत्रित की गई। दिनांक 04.04.2020 को मुखबीर ने अरणियाली से मेघवालों की बस्ती की तरफ जाने वाली सडक पर एक डोडा पोस्त तस्कर द्वारा लग्जरी फाॅरच्यूनर गाडी में अवैध डोडा पोस्त भरकर सप्लाई करने की फिराक में जाने की इतला दी। जिस पर थानाधिकारी द्वारा पूर्व में रवानासुदा श्री महेषाराम हैड कानि. 72 से संपर्क कर मय टीम व सरकारी जीप के बाछला फांटा की तरफ सरहद मेघवालों की बस्ती में नहर के पुलिया पर नाकाबंदी करने के निर्देष देकर थानाधिकारी स्वयं मय जाब्ता के प्राईवेट गाडी के तुरन्त सरहद मेघवालों की बस्ती पहुंच उक्त बिना नंबरी फाॅरच्यूनर गाडी का मालूमात कर पुनः श्री महेषाराम हैड कानि. मय टीम को निर्देषित कर उक्त बिना नंबरी फाॅरच्यूनर गाडी का सडक व रेतीले धोरों में पीछा कर सरहद मेघवालों की बस्ती में नहर के किनारे घेराबन्दी करवाकर दस्तयाब करने में कामयाबी हासिल की। मगर तब तक अंधेरा हो जाने तथा एक तरफ नहर की बडी वितरिका होने व एक तरफ पुलिया व घनी झाडियां होने से फाॅरच्यूनर का चालक अज्ञात व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया। जिसको दस्तयाब करने हेतु भरसक प्रयास किये गये मगर बावजूद प्रयासों के सफलता नहीं मिली। ताबाद दस्तयाबसुदा बिना नंबरी फाॅरच्यूनर गाडी की तलाषी ली जाकर कुल 350 किलोग्राम डोडा पोस्त व 1 देषी कट्टा लोडेड मय तीन कारतूस बरामद किये जाकर मुकदमा संख्या 75/2020 दिनांक 05.04.2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना धोरीमना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अन्वेषण श्री सुरेन्द्रसिंह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है। 
  
पुलिस टीम:- 
1.हरचंदराम निपु. थानाधिकारी
2.श्री महेषाराम हैड कानि. 72
3.श्री वीरम खां कानि. 473
4.श्री पूनमचंद कानि. 863
5.श्री लाभूराम कानि. 526 
6.श्री जबराराम कानि. 29
7.श्री रामाराम कानि. 1195
8.श्री जगाराम कानि. 1420
9.श्री ओमप्रकाष कानि. 1245
10.श्री दिनेष कुमार कानि. 
11.श्री भंवराराम कानि. चालक 680 की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.