मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बाड़मेर | पंचायत सियानी के आंटा गांव में कोरोना की वजह से हुए लोक डाउन के कारण से जरूरतमंदों को 21 दिन की विभिन्न प्रकार की सामग्री के 101सामग्री पैकेट महंत आनंदपुरी महाराज के सानिध्य में बाटे गए। देवासी समाज व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष भैराराम देवासी ने बताया कि व्यापार संघ के सदस्य देवासी समाज के युवा उद्यमी ओम शिव शक्ति टेक्सटाइल इरोड,तमिलनाडु के डायरेक्टर उकाराम शिवजीराम राईका द्वारा इस संकट की घड़ी में विश्व में व्याप्त कोरोना वायरस की वजह से दुर्लभ घड़ी में जरूरतमंद परिवारों की सेवा के लिए आपने 21 दिन की घरेलू सहायता सामग्री हेतु आप गांव में एक भामाशाह के रूप में आपका विशेष योगदान के लिए ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा लिस्ट के माध्यम से 101 पैकेट वितरित किए गए। देवासी ने बताया की इसी तरह गौ माता के लिए गांव की गौशाला में पशु आहार हेतु आपने ₹11000/का सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर महंत आनंदपुर महाराज, सियानी गांव के सरपंच सहित समस्त प्रशासन, भूतपूर्व सैनिक वीरसिंह महेचा, शिवजीराम देवासी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क