मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बाड़मेर || वतन की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले बाड़मेर निवासी अमर शहीद श्री पीराराम की पार्थिव देह को केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने शहीद के सम्मान में शहीद स्मारक हेतु सांसद निधि से 10 लाख की राशि देने की घोषणा भी की।
● शहीद पीराराम का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
● छ दिन बाद पैतृक गांव बाछड़ाऊ में दी अंतिम विदाई
● कई भाजपा नेता पहुँचे अंतिम विदाई में
● सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया अंतिम संस्कार
● शहीद पीराराम के दो नन्हे मासूम बच्चों को नही पता कि उनके ऊपर से पिता का साया हटा
● केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी पहुँचे अंतिम विदाई में।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क