गिड़ा|वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस से देश,राज्य और अपने गाँव की सुरक्षा करने के लिए कोरोना योद्धा के रूप में तन-मन-धन से घर-परिवार से दूर रहकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे। वो अपनी खुद की जान जोखिम में डालकर अपनी और देश की सुरक्षा के लिए इस महामारी से निपटने में अपने कर्तव्य का निर्वहन बड़ी लगन से कर रहे है। हमें ऐसे कर्मवीरों का हौसला बढ़ाना चाहिए। ऐसे ही गिड़ा तहसील के सणतरा गाँव के दो सगे भाई सुमेर मुडिया व नेनेश मुडिया और खेराज मुडिया कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
• सुमेर मुडिया बालोतरा में लैब टेक्नीशियन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है।
• नेनेश मुडिया जोधपुर में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
• खेराज मुडिया पादरू में लैब टेक्नीशियन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क