शिव|| कस्बे के उण्डु काश्मीर में स्थित श्री रामदेव जी अवतार धाम में पधारे राजस्व मंत्री आदरणीय हरीश चौधरी जी ने मन्दिर विकास हेतु कुल 1 करोड़ रुपये व 15 बीघा जमीन की घोषणा व बाबा की तथा जन्मस्थली रामदेरिया को नई ग्रामपंचायत बनाने पर ग्राम वासियों ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। धार्मिक कार्यक्रम की मान मर्यादा के पालन का एहसास करवाते हुए हरीश जी द्वारा दिये गए उद्बोधन ने आमजन का दिल जीत लिया। साथ ही जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे भी मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क